उत्तराखंड

देहरादून से उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को बचाने जा रहा ट्रॉला खाई में गिरा, मौके पर ही ट्रॉला चालक की मौत




ऋषिकेश:नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजराड़ा के पास एक ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में ट्राला चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्राला में उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए मशीन देहरादून से ले जाए जा रही थी।

नरेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोड शाम करीब 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजराड़ा के पास एक ट्राला गहरी खाई में गिर गया है। सूचना के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देखा तो ट्राला के खाई में गिरने की वजह से परख्च्चे उड़ गए हैं। ट्राला में रखी एक मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। जानकारी करने पर पता चला की मशीन देहरादून से उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए लेजा जा रही थी। सूचना उच्च अधिकारियों और प्रशासन की टीम को दी गई। नरेंद्र नगर थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि पुलिस ने किसी तरह ट्राले में फंसे ड्राइवर 35 वर्षीय गौरव निवासी हिम्मतपुर काशीपुर को बाहर निकला। जिसे उपचार के लिए जॉली ग्रांट अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान गौरव की मौत हो गई। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। घटना कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा:भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

Most Popular

To Top