ऋषिकेश : ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा में डूबने की हर दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है। ऐसे में एसडीआरएफ भी जान हथेली पर रख कर रेस्क्यू कर रही है। आज ऋषिकेश में एक और हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि गंगा जल भरते समय एक युवक बह गया है। युवक की तालाश में एसडीआरएफ जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी से पूजा के लिए शीशम झाड़ी स्थित दयानंद घाट पर गंगा जल भरते समय एक युवक का पैर फिसल गया और वो गंगा में डूब गया । गंगाजल लेने के लिए दयानंद घाट पर गए था । बताया जा रहा है कि नितिन घाट से जल भर ही रहे था इस दौरान का पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरे । कुछ ही देर में नितिन गंगा की लहरों में लापता हो गया ।
एसडीआरएफ ढाल वाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि डीप डाइविंग टीम युवक तलाश कर रही है । अभी तक युवक का कुछ अता पता नहीं चल पाया है। तालाश की जा रही है।



