उत्तराखंड

पर्यटन सीजन में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, मुनिकीरेती पुलिस ने 22 टेंपो व ई रिक्शा किए सीज




ऋषिकेश : पर्यटन सीजन शुरू होने के बाद मुनिकीरेती में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले टेंपो और ई रिक्शा चालकों की खैर नहीं होगी। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। अभियान के पहले दिन पुलिस ने 22 टेंपो और ई-रिक्शा को पड़कर सीज किये है।

ऋषिकेश के निकट मुनिकेरेती थाना क्षेत्र में टेंपो और ई रिक्शा चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए हैं। इंस्पेक्टर रितेश शाह की टीम ने नियम तोड़ने वाले चालकों के 22 टेंपो और ई रिक्शा पड़कर सीज कर दिए हैं। अचानक पुलिस की इस कार्रवाई से टेंपो और ई रिक्शा के चालकों में हड़कंप मच गया। चालक हाथ पैर जोड़कर पुलिस की कार्रवाई से बचने का प्रयास करते हुए भी नजर आए।

ऋषिकेश के निकट मुनिकेरेती थाना क्षेत्र में टेंपो और ई रिक्शा चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पकड़े गए हैं। इंस्पेक्टर रितेश शाह की टीम ने नियम तोड़ने वाले चालकों के 22 टेंपो और ई रिक्शा पड़कर सीज कर दिए हैं। अचानक पुलिस की इस कार्रवाई से टेंपो और ई रिक्शा के चालकों में हड़कंप मच गया। चालक हाथ पैर जोड़कर पुलिस की कार्रवाई से बचने का प्रयास करते हुए भी नजर आए।

लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और ताबड़तोड़ टेंपो और ई रिक्शा को सीज किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पर्यटन सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से क्षेत्र में जाम लग रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पहले भी कई दफा इस संबंध में चालकों को चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी। अब पुलिस उनकी बिल्कुल नहीं सुनेगी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी। जो भी टेंपो और ई रिक्शा नो पार्किंग में खड़ी मिलेगी उसे क्रेन से उठाया जाएगा। ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों के वाहन सीज किए जाएंगे। इस कार्रवाई में नेतागिरी भी बर्दाश्त नहीं होगी।

Most Popular

To Top