उत्तराखंड

व्यापारियों ने कॉरिडोर योजना के नाम पर होने वाली तोड़फोड़ का किया विरोध

हरिद्वार। उत्तराखंड में व्यापारियों के सबसे प्रमुख संगठन ‘प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल’ से जुड़े व्यापारियों ने हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना के नाम पर होने वाली तोड़फोड़ का पुरजोर विरोध किया और तोड़फोड़ होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन

बता दे कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला स्तर के चुनाव में संजीव नैय्यर को जिलाध्यक्ष, प्रदीप कालरा को महामंत्री चुना गया। जीत दर्ज करने पर शहर में विजय जुलूस निकाला गया और जगह जगह फूलमालाओं से जीतने वाले पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार कॉरिडोर योजना की स्थिति को साफ नहीं कर रही है। यदि कॉरिडोर योजना में तोड़फोड़ की गई तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तोड़फोड़ का पुरजोर विरोध होगा और आंदोलन तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड इनोवेशन फेस्टिवल 2024 का आयोजन एसआरएचयू में

Most Popular

To Top