उत्तराखंड

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सफर बना जोखिम भरा! एक साल में ही हुआ क्षतिग्रस्त, मरम्मत कर की जा रही लीपापोती




रुड़की। एक साल पहले बना दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। दो दिन पहले हाईवे पर बने पुल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था और संबंधित ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में पुल की मरम्मत कर लीपापोती करने का काम किया गया था। लेकिन सवाल यह है कि आखिर एक वर्ष में ही करोड़ो की लागत से बने इस पुल की इस स्थिति का जिम्मेदार आखिर कौन है?
दरअसल, करोड़ों की लागत से बने रुड़की बायपास का उद्घाटन हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुआ था। मंगलौर से कोर कॉलेज तक करीब 15 किलोमीटर दूरी वाले इस बायपास में करीब सात पुल हैं। अभी इस पुल को बने महज एक साल ही हुआ है और बीते सोमवार दोपहर टोडा खटका के पास सोलानी नदी के ऊपर से गुजर रहे पुल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया। हाईवे होने के कारण इस पर वाहन भी तेज गति में दौड़ते हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई वाहन पुल के इस क्षतिग्रस्त हिस्से में नही आया। अगर कोई वाहन क्षतिग्रस्त पुल की चपेट में आता तो कोई हादसा बड़ा हो सकता था।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और ठेकेदार के कर्मचारी उक्त स्थान पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत आनन-फानन में शुरू कर दी। करीब 2 दिन लगातार मरम्मत करने के बाद उस क्षतिग्रस्त हिस्से को तो बंद कर दिया गया। लेकिन यह घटना अपने पीछे बड़ा सवाल छोड़कर गई है कि आखिर करोड़ों की लागत से बने इस हाईवे में करीब एक वर्ष के भीतर ही इस प्रकार से सड़क का धंसने का आखिर जिम्मेदार कौन है। क्या यह किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा नही करता है। अब देखने वाली बात होगी कि संबंधित विभाग निर्माण कंपनी पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं या फिर इस हाईवे पर किसी बड़े हादसे के इंतजार में विभाग अपने हाथ में हाथ बांधकर बैठेगा।

Most Popular

To Top