लखनऊः हैकरों के निशाने पर इन दिनों योगी सरकार है। सीएमओ यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के तीन दिन बाद अब सोमवार को योगी सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया है। जिस तरह से एक के बाद सरकार से जुड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो रहे हैं वह इनकी सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़ा करते हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार @UPGovt ट्विटर हैंडल को हैकर द्वारा हैक किया गया। हैक करने के बाद हैकरों ने यूपी सरकार के ट्वीटर हैंडल बॉयो और डिपी चेंज करने के साथ ही हजारों से अधिक ट्वीट कर डाले। हैकर ने कई ट्वीट भी किए हैं। हालांकि एक घंटे से भी कम समय में यह ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद सवाल यही बना हुआ है कि कैसे सरकार ट्विटर हैंडल को हैकर इतनी आसानी से निशाना बना लेते हैं। इसके साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि इससे हैकर क्या हासिल करना चाहते हैं।
वहीं साइबर विशेषज्ञों की टीम ने अकाउंट को रिकवर कर लिया है। साइबर विशेषज्ञ हैकर की ओर से किए गए ट्वीट को हटा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मामले में भी पुलिस एफआइआर दर्ज करेगी। अभी तक हैकर के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यूपी गर्वनमेंट के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग के फैक्ट चेक और कांग्रेस का भी ट्विटर हैंडल हैक किया गया।