ऋषिकेश: विधानसभा से चौथी बार निर्वाचित हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आरोप है कि उन्होंने चुनाव के समय मतदाताओं को लुभाने के लिए विवेकाधीन कोष का प्रयोग किया।ऐसे में याचिका कर्ता ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच की मांग की है।
उल्लेखनीय है कनक धन्नै ने इस मामले में हाईकोट में याचिका दायर की थी। मंगलवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका के साथ विवेकाधीन कोष के चुनाव में उपयोग के प्रमाणों को देखकर कोर्ट ने इस पर गंभीर रूख दिखाया।
याचिका कर्ता ने चुनाव आयोग को जांच करने और मामला सही मिलने पर उनका चुनाव प्रमाण पत्र निरस्त करने की मांग की है। इस मौके पर राज्य सरकार, भारत निर्वाचन आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, स्पीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला कोषागार अधिकारी और विधायक प्रेमचंद अग्र्रवाल को पक्षकार बनाया गया है।
páginas web bilbao
November 15, 2024 at 7:10 AM
Excellent site. Lots of helpful info here. I¦m sending it to some friends ans additionally sharing in delicious. And of course, thank you to your effort!