उत्तराखंड

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि निकाय चुनाव अभी नहीं होंगे,




उत्तराखंड में वर्तमान में नगर निकाय चुनाव नहीं होंगे। नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल एक दिसंबर को समाप्त होने पर, सरकार उनमें प्रशासकों की नियुक्ति करेगी। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्टि की है। एक दिसंबर को, प्रदेश में लगभग 84 नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

 

नए बोर्ड के चुनाव की प्रक्रिया अभी तक शुरू होनी चाहिए थी। लेकिन अभी निकायों में ओबीसी आरक्षण निर्धारित करने के लिए बनाया गया एकमात्र कार्यक्रम भी अपना सर्वे पूरा नहीं कर पाया है।

इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के लिए मतदाता सूची बनाने का एक कार्यक्रम भी बनाया है। इन दोनों प्रक्रियाओं के गतिमान होने के कारण, अग्रवाल ने कहा, तय समय पर चुनाव करना मुमकिन नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  दिवस:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे धूमधाम से मनाया गया फिजियोथैरेपी डे

जानकारों का मत है कि निकाय चुनाव अब अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद ही होंगे। इस बीच, शहरी विकास निदेशालय ने शासन को निकायों में दो दिसंबर से छह महीने के लिए प्रशासक नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान:उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया डा0 अनिता स्नातिका को सम्मानित

निर्वाचन आयोग ने एकल आयोग की सिफारिशें नहीं मिलने पर चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू की है।

दिसंबर के पहले चुनाव नहीं हो सकेंगे। ओबीसी आरक्षण और मतदाता सूची बनाने का काम अभी चल रहा है। अब निकायों में प्रशासकों को नियुक्त करेंगे।
शहरी विकास मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल

Most Popular

To Top