उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुःखद खबर आ रही है। यहां हरकीदून में छात्रों संग ट्रैकिंग पर गए प्रोफेसर की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर दो छात्रों संग की ट्रैकिंग के लिए आए थे। ट्रैक पूरा कर लौटने के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद शुक्रवार को उनका निधन हो गया है। छात्रों की सूचना पर पुलिस टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसारआइआइटी कानपुर के इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. जे जानसन व्हाइट फोर्ड (52) उत्तरकाशी में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकीदून की ट्रैकिंग के लिए अपने विद्यार्थी अमित तिवारी, जसप्रीत सिंह व गाइड संजय के साथ आए थे। उन्होंने 8 मई को मोरी के सांकरी से चार स्थानीय पोर्टरों के साथ इन्होंने ट्रैकिंग शुरू की थी। यहां से वह सांकरी से तालुका होते हुए ओसला पहुंचे। जहां से हरकीदून की ट्रैकिंग पर गए थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात हरकीदून की ट्रैकिंग से वापस लौटने के दौरान ओसला के निकट कैंप में प्रोफेसर तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
इस दौरान फोन के जरिए किसी तरह प्रोफेसर ने अपने निजी चिकित्सक से तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। जिसके बाद आज (शुक्रवार) सुबह प्रो. जे जॉनसन व्हाइट फोर्ड बेहोश होकर अपने कैंप के पास मृत पाए गए। प्रोपेसर के शव को लेकर गाइड, पोर्टर और छात्र ओसला गांव तक पहुंच गए है। घटना की सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुरोला उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने हरकीदून ट्रैकिंग के दौरान प्रोफेसर की मौत होने की पुष्टि की है।