केंद्र सरकार ने सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (Social Progress Index) जारी किया। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में उत्तराखंड 14वें स्थान पर है। नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड इस मोर्चे पर 100 में से 62.19 अंक प्राप्त कर अभी देशभर में 14वें स्थान पर है। वहीं 74.78 अंक के साथ गोवा शीर्ष पर है तो असाम सबसे फिसड्डी, जिसे महज 36.14 अंक ही मिले।
12 हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पांचवें स्थान पर
वहीं हिमालयी राज्यों के परिप्रेक्ष्य में देखें तो उत्तराखंड के लिए हालात थोड़ा सकारात्मक नजर आते हैं। 12 हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड पांचवें स्थान पर है, जबकि मिजोरम को पहला स्थान मिला है। बता दें कि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड की करें तो यहां समाज में अंतिम छोर तक बुनियादी आवश्यकताओं की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए अभी कई सीढ़ियां चढ़ना शेष है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कसरत की जरूरत ज्यादा है। क्योंकि पहले स्थान पर काबिज मिजोरम से उत्तराखंड महज पांच अंक पीछे है। इस लिहाज से देखें तो थोड़ी-सी अतिरिक्त मेहनत हमें हिमालयी राज्यों में तो शीर्ष पर पहुंचा ही सकती है
प्रदेश में देहरादून पहले नंबर पर
नागरिकों को बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के मामले में देहरादून जिला प्रदेश में शीर्ष पर है। इसके लिए देहरादून को निर्धारित 100 में से 71 अंक मिले हैं।
इन चार कसौटियों पर परखा गया
बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति का स्तर पता लगाने के लिए प्रत्येक राज्य को चार कसौटियों पर परखा गया है। इन कसौटियों में भी कई बिंदु समाहित किए गए हैं।
पोषण और बुनियादी स्वास्थ्य सुरक्षा: कितने प्रतिशत नागरिकों को पर्याप्त भोजन और बुनियादी चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है।
पानी और स्वच्छता: नागरिकों को मिल रहे पेयजल की गुणवत्ता कैसी है और उनके परिवेश में स्वच्छता का कितना ध्यान रखा जा रहा है।
आवास: कितने प्रतिशत नागरिकों को बुनियादी उपयोगिताओं के साथ आवास की सुविधा मिली है। इसमें उन्हें सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिला।
व्यक्तिगत सुरक्षा: यह भी परखा गया कि नागरिकों की सुरक्षा का स्तर क्या है। इसके लिए अपराध के स्तर के साथ सड़क सुरक्षा का भी अध्ययन किया गया।
उत्तराखंड को तय मानकों में मिले अंक
- पोषण और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा, 30
- जल और स्वच्छता,94
- आवास 62.77
- व्यक्तिगत सुरक्षा,74
हिमालयी राज्यों को मिले अंक
- मिजोरम 06
- सिक्किम 65
- हिमाचल प्रदेश 32
- नगालैंड 26
- उत्तराखंड 19
- जम्मू-कश्मीर 39
- अरुणाचल प्रदेश 72
- मणिपुर 53
- त्रिपुरा 50.80
- मेघालय 46.61
- असोम 14