उत्तराखंड

उत्तराखंड UTET का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम




उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय का परीक्षाफल जारी कर दिया है। इस बार यूटीईटी प्रथम व द्वितीय में 51,386 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें महज 11,047 (करीब 21 प्रतिशत) ही पास हो सके।

 

बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रदेश के 29 शहरों में बने 139 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। प्रथम पाली में यूटीईटी प्रथम व दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा हुई।

 

सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि यूटीईटी प्रथम में 29,545 पंजीकृत थे, जिनमें 25,092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4,903 उत्तीर्ण हो गए। परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30,755 पंजीकृत थे, जिनमें 26,294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6,144 उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा। बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल देख सकते हैं।

1 Comment

1 Comment

  1. Carolina Beach windshield

    November 19, 2024 at 6:38 AM

    This comprehensive article had me hanging on every word, much like I would during a late-night chat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top