उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: छह जिलों में भारी बारिश के आसार…तो मैदान में सताएगी उमस भरी गर्मी


उत्तराखंड के छह जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर कई दौर की बारिश होने के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जीत:SGRRU खेलोत्सव का चौथा दिन, योगिक साइंस की क्रिकेट टीम ने खिताबी जीता

आने वाले दिनों में सताएगी उमस भरी गर्मी
प्रदेश भर के मैदानी इलाकों में अगले पांच दिनों तक उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं। हालांकि, बारिश से पहाड़ी जिलों में गर्मी से राहत रहेगी। वहीं, बीते कुछ दिनों से देहरादून जिले के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी सता रही है।रविवार को दून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। दोपहर और देर शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  खेल:एसजीआरआरयू क्रिकेट में स्कूल ऑफ योगिक साइंस ने नर्सिंग को किया पराजित

Most Popular

To Top