उत्तराखंड

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश के हैं आसार

 देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नौ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में मौसम करवट बदल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मानित:ऋषिकेश में भाजपा का “भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान”, अनुसूचित वर्ग के लोग हुए सम्मानित

इन जिलों में होगी हल्की बारिश

अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, शनिवार को दोपहर तक देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो गया। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जनपदों के चार धाम में दोपहर के समय हल्के बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जीत:एसजीआरआर विश्वविद्यालय की हंसिका सक्सेना बनीं वाद-विवाद की शेरनी

अगले तीन दिन में बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में उत्तराखंड का मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेशभर में कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान नौ जनपदों में ओलावृष्टि की संभावना है। रविवार और मंगलवार के मुकाबले सोमवार को वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्थव्यवस्था:श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विशेष व्याख्यान

The Latest

To Top