प्रदेश में Monsoon ने जोरदार Entry की है। प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हो चुकी है। तो बारिश से जगह-जगह बढ़ी परेशानियों की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही हैं। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से Lanslideका सिलसिला जारी है। जिससे चारधाम यात्रा लगातार प्रभावित हो रही है। वहीं कुछ दिन और फिलहाल बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने Uttarakhand में 7 July तक मौसम विभाग में Yellow Alert जारी किया है। जबकि 8 से 14 जुलाई तक आंशिक बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में Monsoon के कमजोर पड़ने से गर्मी बढ़ सकती है।
कमजोर पड़ेगा मानसून, बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जुलाई के दूसरे और तीसरे हफ्ते में मानसून कमजोर पड़ सकता है, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। महीने के अंतिम सप्ताह में फिर से अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक Dr. Bikram Singh का कहना है कि Monsoon में हर साल बदलाव की स्थिति बनती है। उससे कहीं अच्छी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना रहती है। July में Monsoon कमजोर होने की संभावना है।
बदरीनाथ नेशनल हाईवे फिर बाधित
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आज Uttarakhand के ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आज Dehradun, Nanital, Champawat, Bageshwar में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है। Uttarakhand में 7 जुलाई तक मौसम विभाग में Yellow Alert जारी किया है। जबकि 8 से 14 July तक आंशिक बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। वहीं Badrinath National Highway पर यातायात एक बार फिर से बंद है। छिनका के पास भूस्खलन (Landslide) हुआ है। न सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी पत्थर Highway पर गिरे हैं।