राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के दो होनहार बच्चों ने कास्य पदक जीत प्रदेश का नाम रोशन किया है। जीत का परचम लहराकर टीम तीर्थनगरी वापस लौट आई है। प्रतियोगिता में ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मनन डोगरा और तविशा ने कास्य पदक जीत है। दोनों बच्चों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरु शिवानी गुप्ता को दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में हाल ही में 19 से 23 जुलाई तक कोलकाता के सत्यजीत राय इंडोर स्टेडियम में वाको इंडिया चिल्ड्रन, कैडेट एंड जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में ऋषिकेश के मनन डोगरा और तविशा ने दो कांस्य पदक जीते है। साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने पदक जीतने के साथ ही वाको जूनियर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई किया है।
देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की कोच एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिवानी गुप्ता ने बताया कि देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी मनन डोगरा ने -27 केटेगरी में (कांस्य पदक )प्राप्त किया और वाको जूनियर वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई किया। वहीं तविशा ने -30 कैटेगरी में (कांस्य पदक) प्राप्त किया।
वहीं होनहार बच्चों की इस उपलब्धि में सभी खिलाड़ियों ने एवं किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सिहान अरविंद कोटनाला, महासचिव सतेंद्र कुमार,सिहान हिमांशु कुलेठा, टीम मैनेजर ओम प्रकाश मल,सेंसाई विनोद लखेरा सेंसाई अनीता बोरा,अनीता लखेरा , सेंसाई मिंटू सैनी , देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर,महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, विपिन डोगरा, प्रदीप कोहली जी सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अग्रिम शुभकामनाएं दी।