उत्तराखंड

केदारनाथ के गर्भगृह में तीर्थपुरोहितों के सामने नोट उड़ा रही महिला, वीडियो वायरल, मचा बवाल

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए मौसम की चुनौतियों के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लगातार चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में लोग लगातार वीडियो बना रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे ही केदारनाथ के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि गर्भ गृह में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है, लेकिन बावजूद इसके एक महिला का गर्भगृह में नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है।





यह भी पढ़ें 👉  प्रतियोगिता:श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्कूली बच्चों ने पोस्टर से दिया कैंसर से लड़ने का संदेश

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो केदारनाथ के गर्भगृह है, जहां एक महिला केदारनाथ के गर्भ गृह में नोट उड़ा रही हैं। वहीं अंदर पूजा करा रहें तीर्थं पुरोहित उन्हें ऐसा करते देख रहें हैं। हालांकि ये वीडियो कब का हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं, लेकिन जिस तरह के हाव भाव महिला केदारनाथ गर्भ गृह के अंदर कर रही हैं, सोशल मीडिया में इस पर जमकर इसपर बवाल मच रहा है। लेकिन इन सब के बीच सवाल ये है कि आखिर गर्भगृह में वीडियो बनाने पर रोक है तो महिला को इजाजत कैसे मिली?

यह भी पढ़ें 👉  आयोजन:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान आयोजित

Most Popular

To Top