देहरादूनः उत्तराखंड में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य में जहां शुक्रवार को पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के पांच जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई है। भारी भारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर बाद प्रदेश में मौसम बदला और केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग समेत गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि क्षेत्रों में बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिलने के साथ ही जंगलों में लगी आग भी बुझी है। चमोली जिले में बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों पर जहां बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश से गर्मी से भी खासी राहत मिली। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में विगत कई दिनों से जंगलों में लगी आग व धुएं से लोग खासे परेशान थे, वहीं बारिश से खासी राहत मिली है।