देहरादून। उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठड़ बढ़ते जा रही है ऐसे में कड़कती ठंड के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। कोहरे और पाले को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरे और पाले की वजह से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता से विमान लैंडिंग और टेक ऑफ प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 16 जनवरी के बाद एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के पश्चिमी हिमालय रीजन में प्रभावी हो सकता है। इससे दोबारा मौसम खराब होने की संभावना है।
Lucky cola
November 20, 2024 at 5:19 AM
Discover new adventures and unforgettable victories! Lucky Cola