ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश में आज सहायक नगर आयुक्त बद्री प्रसाद भट्ट ने नगर निगम ऋषिकेश से समस्त सफाई निरीक्षकों व सफाई / सह सफाई नायकों के साथ बैठक की। ये बैठक मेयर के आदेश से बुलाई गई थी। बैठक में स्वच्छता कार्य में आ रही समस्याओं और उनके निस्तारण सहित कई विषयों पर चर्चा की गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सहायक नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में एक डायरी सहित भ्रमण निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण के दौरान समस्याओं को डायरी में नोट करेंगे । समस्याओं को डायरी में नोट करने के उपरान्त पर्यावरण मित्रों के माध्यम से उनका निस्तारण करवायेगें तथा सहायक नगर आयुक्त को व्हॉस्ट अप के माध्यम से अवगत करायेगें।
साथ ही उन्होंने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया कि शहर में कही भी कूड़े के ढेर न लगने दें व नाले / नालियों की नियमित सफाई करवाई जाये साथ ही कूड़ा डालने वाले स्थानों पर नोटिस बोर्ड लगवाये जाये । बैठक में सफाई निरीक्षक धीरेन्द्र दत्त सेमवाल , संतोष गुसाई , अभिषेक मल्होत्रा , सुभाष सेमवाल व सफाई नायक / सह सफाई नायकों में महेन्द्र कुमार , नरेश खैरवाल ,मुकेश खैरवाल , राकेश खैरवाल , राजेश डोगरा , विक्रम डोगरा , अमित कुमार , विनोद भारती , विनोद सूद , तीरथ , विनेश , सुरेन्द्र ,रवि कुमार , अजय मौजूद रहे ।