टिहरी। SDRF ढालवाला की सतर्कता और कार्यप्रणाली कई लोगों की जान बचाने में जुटी तो है ही,लेकिन मुश्किलों से उभारने का काम भी ढालवाला की sdrf टीम जी जान से जुटी है।
दरअसल,लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित मस्तराम घाट पर बीते तीन दिन पूर्व साधु वेशधारी एक बाबा विचरण करते करते उस स्थान पर पहुंच गया,जंहा नहीं पहुंचना था,लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। बाबा पहुंच तो गए लेकिन एक टापू में फंस गए। यंहा से उन्हें सुरक्षित स्थान पर आने का रास्ता नहीं मिला पाया,बाबा ने प्रयास तो किया लेकिन सब विफल रहे थक हारकर बाबा ने अपनी धुनि उक्त स्थान पर ही रमा दी और अपनी जान भगवान भरोसे छोड़ दी।
इस बीच SDRF ढालवाला की टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक डूबे पर्यटक की तलाश में निकली ही थी कि उनकी नजर बाबा पर पड़ी जो कि भावुक इशारों से टीम के सदस्यों से मदद की गुहार लगा रहा है। टीम ने सतर्कता दिखाते हुए बाबा को किसी तरह मुश्किल से निकाल कर उसे सुरक्षित स्थान पर निकाल दिया।
सजवाण ने बताया कि बाबा ने अपनी पहचान चंदन दास 42 निवासी रामझूला के रूप में करवाई,जो की तीन दिन पहले टापू पर फंस गया था। उपरोक्त घटनाक्रम में उनके साथ रेस्क्यू टीम में,किशोर कुमार,ओमप्रकाश,अमीचंद,पंकज ,जितेंद्र
और कपिल कुमार शामिल रहे।