देहरादून। शहर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी में पत्थरों से कुचल कर 30 वर्षीय मोहसिन नाम के युवक निर्मम का हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, मोहसिन की हत्या की साजिश उसकी पत्नी शीबा उर्फ सीमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने यूपी के तीन बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी। ऐसे में इन बदमाशों को हत्या के लिए 20 हजार रुपये एडवांस और काम होने के बाद बाकी की रकम देने का बात हुई थी।
पुलिस खुलासे के मुताबिक, 27 नवंबर को बागपत से आए भाड़े के तीन बदमाशों को पहले शीबा ने अपने प्रेमी साबिर और रईस नाम के युवक से जान पहचान करवाई, जिसके बाद 29 नवंबर के दिन हत्यारों ने मृतक मोहसिन को गुच्चुपानी जंगल में ले जाकर पहले खूब शराब पिलाई और उनके नशे में चूर होने बाद सभी ने मिलकर पत्थरों से मोहसिन के सिर को बुरी तरह कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।
वहीं इस मामले में पुलिस ने हत्यारों के पास से एडवांस के रूप में मिली 3500 रुपये की रकम बरामद की है। जबकि, हत्या में इस्तेमाल पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिससे इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस का कहना है कि सुपारी लेकर हत्या करने वाले तीनों अरशद, शाहरुख और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश बागपत के रहने वाले हैं। वहीं, पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी साबिर अली को मेंहुवाला देहरादून, मृतक की पत्नी शीबा को पटेलनगर देहरादून के गिरफ्तार कर लिया है।