उत्तराखंड

डोईवाला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे: कांग्रेस प्रत्याशी

डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट: डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने फतेहपुर माजरी ग्रांट में आयोजित जनसभा में कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अब भाषण बाजी नहीं जमीनी स्तर पर काम होगा। मंगलवार को फतेहपुर मजरी ग्रांट में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह की चुनावी जनसभा में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल विकास को कागजो पर किया और भाषण बाजी के जरिए जनता को जोड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रसार:वैद्य एम.आर.शर्मा हिंदी भाषा मे बोल चाल को भी दे रहे बढ़ावा:कौशिक

कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि डोईवाला के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने बूथ को मजबूत करने के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी को भी आगे बनाना होगा। कार्यक्रम में फौजी रविंद्र सिंह ने कहा कि डोईवाला के स्थानीय व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर पहले ही जीत हासिल कर ली है। लेकिन हमें मिलकर डोईवाला के गौरव को विधानसभा तक पहुंचाना है। जिससे कि असल मायने में डोईवाला विधानसभा का धरातल पर विकास हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के विकास के लिए विभागों द्वारा दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए-मुख्यमंत्री धामी

इस मौके पर फौजी रविंद्र सिंह, भूतपूर्व प्रधान हरकमल सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, मनीष कुमार, राम, वार्ड सदस्य बलजीत कौर, गुरमेल सिंह, रंजीत सिंह,महेंद्र सिंह गुरदीप सिंह समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आगराखाल में वन अग्नि सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता और समन्वय पर दिया गया जोर
109 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top