उत्तराखंड

बाबा धीरेंद्र शास्त्री से प्रार्थना करेंगे कि उत्तराखंड और देहरादून पर आने वाली सभी परेशानियां दूर हों- गामा




देहरादून: आज शाम देहरादून में लगने जा रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर देहरादून नगर निगम पूरी तरह से अलर्ट पर है. दरबार में आने वाले लाखों लोगों की व्यवस्था के साथ साथ सफाई, बिजली और अन्य सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं.

धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार के लिए नगर निगम तैयार:

देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे उनके कार्यक्रम में, जिसमें तकरीबन 40,000 लोगों को समाहित किया जाने की संभावना है, सफाई और सभी आयोजनों की पूरी व्यवस्था नगर निगम के द्वारा की गई है. उन्होंने इसके साथ ही यह भी जताया कि वे पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देहरादून शहर के बीच में होने जा रहे इस कार्यक्रम का सफल सम्पन्न होने में सहायक हों. साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकारी प्रशासन ने इस के लिए अपनी तैयारियों को पूरा किया है.

उत्तराखंड की परेशानी दूर करने की प्रार्थना करेंगे गामा

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने इस बड़े आयोजन को लेकर बड़ी संतोष की आवश्यकता है और कहा है कि यह उत्तराखंड और देहरादून के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद उनके नगरवासियों को मिल रहा है. वे इसके साथ ही यह भी बताते हैं कि पूरे उत्तराखंड और देहरादून की जनता के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और सरकार भी उनके आगमन का उत्सव मनाना चाहते हैं. वह यह भी कहते हैं कि इस कार्यक्रम में कई चुनौतियाँ हो सकती हैं, लेकिन उनका उद्देश्य है कि वे सभी व्यवस्थाएं संचालित करेंगे. उन्होंने इसके साथ ही यह भी जताया कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री से प्रार्थना करेंगे कि उत्तराखंड और देहरादून के सभी समस्याओं का समाधान हो।

Most Popular

To Top