कारनामा या नाकामी:विश्व प्रसिद्ध रामझूला पुल पर चलते चलते चिपकने लगे लोग,वीडियो


गढ़वाल: PWD नरेन्द्र नगर का गजब का कारनामा सामने आया है, यंहा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाले विश्व प्रसिद्ध राम झूला पुल पर लोग चलते चलते चिपकने लगे हैं। पुल के ट्रेक पर PWD नरेन्द्रनगर ने ऐसी फिलिंग की हैं कि जो सेतु पर चलने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने लगा है। दरअसल मरम्मत कार्य की रस्म अदायगी कर विभागीय जिम्मेदारों ने इति श्री कर दी। जिससे विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है। हालत यह है कि कई लोग फिलिंग पर चिपकी चप्पल को छुड़ा नहीं पाए और नंगे पैर ही गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस मुसीबत की वीडियो लोग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर तरह-तरह के सवाल जवाब करने में लगे हैं। जिससे उत्तराखंड सरकार का नाम देश के कोने-कोने में बदनाम हो रहा है।
लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े रामझूला पुल के लिए पीडब्लूडी नरेंद्र नगर लगातार सरकार से बजट लेने का प्रयास कर रहा है। 11 करोड़ की डीपीआर जाने के बाद भी विभाग को पुल की मरम्मत के लिए अभी तक बजट स्वीकृत नहीं हुआ है। ऐसे में पुल के फर्श पर पड़े क्रैक को भरने का काम विभाग ने किया। लेकिन क्रैक भरने के लिए जो डामर डाला गया है वह लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

